टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- राजधानी रांची में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां इस साल जमकर उड़ायी गई. बेधड़क और बेलगाम होकर गाड़ी चलाना मानो एक शगल की तरह बन गया हो. ये हम नहीं ऑटोमेटिक कैमरे से पकड़ाए मनमौजी ड्राइवर्स के आंकड़े बंया कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से लेकर नवंबर महीने तक 1,81,702 लोगों ने नियम तोड़ा औऱ बेसुध होकर गाड़ियां चलाई.
14 करोड़ जुर्माना वसूलेगी पुलिस
सड़क पर बेपरवाह होकर गाड़ी चलाने वाले इस साल रिकॉर्ड ही कायम कर दिया. पुलिस इस साल 14 करोड़ रुपए जुर्माना वसूलेगी. 2 करोड़ रुपए अभी तक वसूली की जा चुकी है, जबकि बाकी का पैसा जल्द वसूलेगी. हालांकि, ज्यादातर मामलों में पुलिस ने वाहन चालकों को नोटिस ही नहीं भेजी है. जल्द ही पुलिस चलान कटने की जानकारी नोटिस भेजकर या फिर अन्य तरीके से देगी.
ऑटोमेटिक कैमरे का करिश्मा
झारखंड की राजधानी रांची में ज्यादा चलान कटने की वजह चौक-चोराहे पर लगे ऑटोमेटिक कैमरे हैं. जिसके चलते खुद ब खुद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले कैद हो जा रहे हैं, और उनका चलान कट जा रहा है. ट्रैफिक पर तैनात जवानों की तरफ से चलान नहीं काटा जा रहा है, बल्कि कैमरे में नियम तोड़ने वाले कैद हो जा रहे हैं.
नशे में गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा
उधर राजधानी के शहरी क्षेत्र के अधीन 9 बजे रात के बाद ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ भी जोरदार सख्ती बरती जा रही है. जो लोग नशे में मतवाले होकर बेसुध गाड़ी चलाते हैं. पुलिस उनकी भी अच्छे से खबर ले रही है. चेकिंग अभियान चारों यातायात थाने के द्वारा अलग-अलग जगह पर चलाया जा रहा है. अभी तक 14 चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गये. इनके खिलाफ माननीय न्यायालय में अभियोजन भेजकर कार्रवाई की जाएगी.
4+