मास्को में आयोजित 'इंडिया डे' में पहुंची धनबाद की बेटी


धनबाद(DHANBAD): सात समुंदर पार मास्को में भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 11 से 14 अगस्त तक चार दिवसीय 'इंडिया डे' का आयोजन किया गया है. धनबाद की बेटी प्रीति पूजा को भी भारतीय प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित किया गया है. आज पहले दिन प्रोफेसर आनंद कुमार एवं प्रीति पूजा का अभिनंदन और स्वागत किया गया. रूस की संस्था ए. आई. बी. ए. द्वारा यह आयोजित किया गया है.
यह संस्था भारत और रूस की मित्रता को और प्रगाढ़ करने की दिशा में 32 वर्ष से सक्रिय है. इस आयोजन में प्रीति पूजा की पुस्तक, ' शाइनिंग इंडिया ' का भी विमोचन किया जाएगा. ए. आई. बी. ए. के अध्यक्ष सैमी कोटवानी ने कहा कि भारत और रूस के बीच महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए प्रीति पूजा को महत्वपूर्ण दायित्व दिया जाएगा. यह जानकारी
प्रीति पूजा के पिता अनिल पांडेय ने दी है.
4+