धनबाद(DHANBAD): बैंक ऑफ़ इंडिया सोने के गहनों और सिक्कों को नीलम करने जा रहा है. बैंक ने इसकी नीलामी सूचना जारी कर दी है. 16 दिसंबर को बैंक के संबंधित शाखा के अधिकारी से संपर्क कर सोने के गहनों और सिक्कों को देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार यह आभूषण बैंक की स्वर्ण ऋण योजना के तहत रखी गई थी. इसके एवज में ग्राहक पैसे लिए थे. अब ग्राहक पैसे को वापस कर गहने नहीं ले रहे है. बैंक के अधिकारियों के अनुसार बैंक के विभिन्न शाखाओं में 18 कैरट और 22 कैरेट के सोने के गहने है. जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ इंडिया के कंबाइंड बिल्डिंग ,हीरापुर शाखा, दामोदरपुर शाखा, भागा शाखा और सरायढेला शाखा में ऐसे आभूषण लंबे समय से पड़े हुए है.
कंबाइंड बिल्डिंग, हीरापुर शाखा के दो लोग, भागा शाखा के दो लोग और सरायढेला शाखा के एक लोग के जमा सोने के आभूषणों की नीलामी प्रस्तावित है. बैंक के अनुसार सभी लोन लेनेवाले और उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को ऋण भुगतान कर बैंक में रखे सोने के आभूषण अथवा सिक्कों को ले जाने के लिए कई बार कहा गया. लेकिन उनके द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए अब इनकी नीलामी की जाएगी. इन आभूषणों की नीलामी 18 दिसंबर को ऑनलाइन होगी. बैंक की औपचारिकता पूरी कर कोई भी इस नीलामी में भाग ले सकता है. इससे पहले 16 दिसंबर को संबंधित शाखा के अधिकारी से संपर्क कर सोने को देखा भी जा सकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+