रांची (RANCHI) : झारखंड में एनडीए को विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समीक्षा का दौर जारी है. झारखंड में दो दिवसीय बैठक के बाद अब 3 दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष बैठक होगी. इस दौरान संगठन के कामकाज और चुनाव के नतीजों की समीक्षा की जाएगी. कयास लगए जा रहे हैं कि झारखंड में जल्द ही BJP के संगठन में बड़ा फेरबदल होगा. यही नहीं कुछ बड़े नेताओं के पर भी कुतरे जा सकते है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में BJP के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन महामंत्री तक बदले जा सकते हैं.
गौरतलब है कि झारखंड में दो दिवसीय बैठक के दौरान जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, प्रदेश स्तर के स्थानीय नेताओं समेत राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष रांची आए थे. माना जा रहा कि इन नेताओं से फीडबैक लेने के बाद और विधानसभा चुनाव में करारी हाल मिलने के बाद जिम्मेदार नेताओं पर गाज गिर सकती है.
नेताओं ने संगठन में भितरघात की बात नहीं की स्वीकार
वहीं पहले बैठक के दैरान जो बातें सामने निकलकर आयी उसमें खुलेजुबान से हार में भितरघात की बात किसी ने स्वीकार नहीं की है. लेकिन अंदरखाने में सबसे बड़ी बात यह उठी कि संगठन सक्रिय नहीं था. कई सीटों पर बीजेपी के नेताओं ने पार्टी के खिलाफ काम किया है. जिसकी वजह से चुनाव में बड़ा झटका लगा. इस चुनाव में देखा गया कि संगठन पूरी तरह से अंदरखाने में बीजेपी के खिलाफ काम करने में लगा हुआ था. जिसकी वजह से हार मिली.
ऐसे में देखा जाए तो जिस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी भितरघात का शिकार हुए हैं, वहां संगठन में बदलाव देखने को मिल सकता है. फिर बीजेपी नए सिरे से आगामी चुनाव की तैयारी करेगी. अगर देखें तो जिस तरह से चुनाव में मुद्दे उठाए गए, उसे जनता तक पहुंचाने में पार्टी सफल नहीं हो पाई. यहां तक की खुद प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अमित शाह और केंद्रीय नेताओं ने मोर्चा संभाला. इसके बावजूद झारखंड विधानसभा में इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
4+