वाशिंगटन (Washington) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस से विदा होने से पूर्व निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बड़ा महत्वपूर्ण फैसला लिया. उन्होंने अपने सुपुत्र हंटर बाइडेन के अपराध को क्षमा कर दिया है. उनके पुत्र पर कई तरह के आरोप लगे थे. उन आरोपों के आधार पर हंटर बाइडेन को कड़ी सजा हो सकती थी. मालूम हो कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप निर्वाचित हुए हैं.
क्या था अमेरिकी राष्ट्रपति के सुपुत्र हंटर बाइडेन का अपराध
संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति दुनिया का शक्तिशाली शासनाध्यक्ष होता है. महाशक्ति के रूप में अमेरिका को देखा जाता है, यहां का राष्ट्रपति 4 साल के लिए चुना जाता है. डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति चुना गया है. अभी उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला है. निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने सुपुत्र को अपने ही कार्यकाल में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए उसके द्वारा किए गए अपराध को क्षमा कर दिया है. जो बाइडेन ने अपने पुत्र हंटर बाइडेन के द्वारा 1 जनवरी, 2014 से लेकर 1 दिसंबर, 2024 तक किए गए अपराध या कानून के उल्लंघन के मामले को माफ कर दिया है.
हंटर बाइडेन पर गैर कानूनी तरीके से हथियार खरीदने और संघीय कर के लिए दोषसिद्धि के आरोप आरोप लगे. इन अपराधों की वजह से राष्ट्रपति जो बिडेन के सुपुत्र हंटर बाइडेन को 25 साल तक की सजा हो सकती थी. अब उन्हें माफी दे दी गई है. जो बाइडेन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनके सुपुत्र हंटर बाइडेन पर जो आरोप लगाए गए वे राजनीति से प्रेरित थे. इसलिए उन्हें फंसाया गया और बेटे के बहाने मेरे ऊपर यानी जो बाइडेन के ऊपर राजनीतिक हमला किया जाता रहा. आउटगोइंग प्रेसिडेंट जो बाइडेन के सुपुत्र हंटर बाइडेन ने अपने बयान में कहा है कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगे वे राजनीति से प्रेरित थे और उनके पिता को परेशान करने की नीयत से ऐसा उनके राजनीतिक विरोधियों ने किया.
4+