क्रिसमस पर धनबाद के बाजार तैयार, अब हो रहा त्यौहार का इंतजार


धनबाद(DHANBAD): क्रिसमस को लेकर धनबाद के बाजार गुलजार हो गए है. छोटी-बड़ी दुकानों से लेकर सड़क की दुकानों तक में सजावट देखने को मिल रही है. जितना उत्साह दुकानदारों में है, उससे कहीं अधिक क्रिसमस मनाने वाले लोगों में. बच्चे, किशोर, नौजवान, बुजुर्ग सभी उत्साहित हैं. दुकानदारों ने भी इस बार पूरी तैयारी कर रखा है. वह कहते भी हैं कि इस बार बाजार कुछ ठीक है. कोरोना के बाद बाजार एक बार फिर पटरी पर आने लगा है. इधर, क्रिसमस को लेकर जगह-जगह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन भी हो रहा है.
क्रिसमस गैदरिंग का भी हो रहा आयोजन
गुरुवार को टाउन हॉल में ऐसा ही आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. बच्चों ने यीशु मसीह के जन्म की कहानी को नाट्य मंचन करके प्रस्तुत किया. कहा जा सकता है कि कुल मिलाकर क्रिसमस को लेकर धनबाद के बाजार तैयार है. बाजार भी अपनी पूरी तैयारी में है तो खरीदार भी इस आयोजन को उत्साह के साथ मनाने को आतुर है. दुकानदार मानते हैं कि क्रिसमस का त्यौहार साल का अंतिम त्यौहार होता है, इसलिए भी लोगों में उत्सुकता कुछ ज्यादा ही होती है.
धनबाद से शाम्भवी सिंह के साथ संतोष
4+