Dhanbad : इस मां ने ऐसा क्या किया कि ममता को शर्मसार करने का उसपर लगा कलंक, पढ़िए विस्तार से !

धनबाद(DHANBAD) : इस मां ने आखिर ऐसा क्यों किया ? धनबाद में ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है. पता नहीं किन परिस्थितियों में यह माता "कुमाता" बन गई. एक नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसे धनबाद के SNMMCH के गायनी विभाग के पास के शौचालय में फेंक दिया. बच्ची प्लास्टिक के थैली में लपेटी हुई मिली. इसके बाद तो अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई. अस्पताल कर्मी जब पहुंचे तो पाया कि बच्ची अभी जीवित है. उसे ले जाकर भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान कुछ घंटे के बाद उसकी मौत हो गई.
प्लास्टिक की थैली में लपेट कर फेंका गया था
सूत्र बताते हैं कि मंगलवार की रात लगभग एक बजे शौचालय गई एक महिला की नजर प्लास्टिक की थैली पर पड़ी. प्लास्टिक की थैली हिल रही थी. संदेह होने पर उसने इसकी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी. तब स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे और नवजात बच्ची को इलाज के लिए ले गए. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. बताया जाता है कि अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर सरायढेला पुलिस भी अस्पताल पहुंची. गायिनी विभाग में जाकर सभी महिलाओं से संबंधित कागजात की जांच की. जांच में पाया गया कि सभी प्रसूताओं पास उसके बच्चे है. आशंका जताई जा रही है कि बाहर से लाकर बच्ची को फेंक दिया गया होगा.
सातवें महीने में हुआ था बच्ची का जन्म
डॉक्टरो के अनुसार नवजात का जन्म सातवें महीने में ही हो गया था. प्रीमेच्योर होने के कारण बच्ची का वजन केवल 760 ग्राम था. वह काफी कमजोर थी. समय पर अगर इलाज मिलने पर उसकी जान बचाई जा सकती थी. हो सकता है कि जिस मां ने बच्ची को अस्पताल के शौचालय के पास फेंका, वह सोची होगी कि अस्पताल में बच्ची का इलाज हो जाएगा और वह बच सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बच्ची इलाज के दौरान मर गई. बताया जाता है कि बच्ची के मिलने के बाद अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने वहां भर्ती गर्भवती और प्रसूताओ की जांच की. देर रात को अचानक शुरू हुई जांच से अफरा तफरी भी मच गई थी. हालांकि इसका कोई परिणाम नहीं निकला. सभी प्रसूताओ के पास उनके बच्चे मौजूद थे. अस्पताल में मिसकैरेज की भी घटना नहीं हुई थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+