रहिये सावधान : केवल साइबर अपराधी ही नहीं, अवैध लॉटरी के धंधेबाज भी पॉकेट काटने को है तैयार, पढ़िए-कैसे !

धनबाद(DHANBAD) : बंगाल के आसनसोल में एक कार से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी की टिकट पुलिस ने बरामद किया था. यह सब लॉटरी टिकट झारखंड में खपाने के लिए लाई जा रही थी. हालांकि पुलिस ने मादक पदार्थ होने के संदेह में कार को रोककर जांच की, तो उसे अवैध लॉटरी की टिकट की बात सामने आई. कार को आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था. यह कार कोलकाता से चलकर झारखंड आ रही थी. पुलिस ने कार में सवार लोगों से पूछताछ की. सूत्र बताते हैं कि इस लॉटरी का कनेक्शन और इसके संचालक का नेटवर्क बंगाल, झारखंड और बिहार में फैला हुआ है.
धनबाद के निरसा के भी एक की गिरफ्तारी की सूचना
धनबाद के निरसा के भी एक की गिरफ्तारी की सूचना है. बिहार का कोई अवैध धंधेबाज ही इस धंधे का सरगना है. धनबाद के निरसा से भी इसका सीधा संबंध जुड़ा हुआ है. सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को गाड़ी के भीतर कई बोर मिले. जिसमें लॉटरी के हजारों टिकट भरे हुए थे. यह सभी टिकट अवैध रूप से बेचने के लिए झारखंड ले जाए जा रही थी. सूत्र तो यह भी बताते हैं कि इसका गढ़ झारखंड और बंगाल बॉर्डर का कुल्टी इलाका है. यहां पर अवैध लॉटरी टिकट जमा किया जाता है. उसके बाद इसकी अन्य जगहों पर सप्लाई होती है.
ग्राहकों को लालच देकर अवैध लॉटरी टिकट बेचा जाता
बता दें कि ग्राहकों को लालच देकर अवैध लॉटरी टिकट बेचा जाता है. कोयलांचल में भी अवैध लॉटरी का धंधा तेज हो गया है. धनबाद के निरसा, झरिया, सिंदरी, बाघमारा सहित अन्य क्षेत्रों में प्रतिदिन अवैध लॉटरी टिकटों की खपत की जा रही है और भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है. झारखंड के संथाल परगना में भी पुलिस ने कई बार अवैध लॉटरी की बड़ी खेप बरामद की है. संथाल परगना में भी बरामद अवैध लॉटरी का कनेक्शन बिहार और बंगाल से पुलिस को मिला था. दरअसल लॉटरी बेचने वाले जगह-जगह दिहाड़ी मजदूरी पर अपने आदमी रखते हैं और फिर लोगों को गलत प्रलोभन देकर ठगने का काम करते है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+