नहीं रहे गोबिंदपुर के हर दिल अजीज प्रवीण सरिया, जानिए किस बीमारी से थे पीड़ित
.jpg)
.jpg)
धनबाद(DHANBAD): गोबिंदपुर अग्रसेन धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सरिया (बॉबी) का आकस्मिक निधन आज मंगलवार को मिशन अस्पताल दुर्गापुर में हो गया. वह करीब 55 वर्ष के थे. परिवार में पत्नी, एक पुत्र वरदान सरिया और एक विवाहित पुत्री सुमित सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके आकस्मिक निधन से पूरा गोविंदपुर स्तब्ध रह गया. बॉबी सरिया कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य थे. वह लायंस क्लब गोविंदपुर के भी सदस्य थे. लायंस क्लब मातरम सदावर्ती नेत्र अस्पताल के ट्रस्टी के रूप में भी उन्होंने सेवा दी थी.
एक जमाने में पेट्रोल पंप चलाते थे प्रवीण सरिया
वह मारवाड़ी सम्मेलन गोविंदपुर और श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर के भी सक्रिय सदस्य थे. एक जमाने में वह अपने अग्रज अनूप सरिया के साथ आईबीपी पैट्रोल पंप रतनपुर का संचालन करते थे. वह हर दिल अजीज और अपने समय के अच्छे दानदाता भी थे. वह प्रह्लाद राय सरिया के तीन पुत्रों में सबसे छोटे थे. उनके सबसे बड़े भाई अजय सरिया का निधन वर्षों पूर्व हो चुका है. वह लंबे समय से लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे और हैदराबाद में भी उनका इलाज हुआ था. 3 दिनों पूर्व तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें मिशन अस्पताल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया था. वहीं इलाज के दौरान उन्होंने आज दोपहर करीब 12:00 बजे अंतिम सांस ली.
4+