देवघर(DEOGHAR): झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र देवघर के दर्दमारा बॉर्डर पर लंबी जाम लगी है. पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से नाराज होकर स्थानीय लोगों द्वारा यह जाम किया गया है. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके कारण बिहार और झारखंड के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. दरअसल देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशवाहा लेटवा की रहने वाली प्रियंका कुमारी का शव संदेहास्पद स्तिथि में पिछले मंगलवार को फंदे से झूलता बरामद किया गया था.
पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से लोग आक्रोशित
हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर उस समय पुलिस से उचित जांच कर न्याय की गुहार परिजन द्वारा लगाई थी. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस पहल शुरू नहीं की गई. इससे आक्रोशित परिजन सहित स्थानीय लोगों एक साथ होकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में देवघर भागलपुर मुख्य सड़क के दर्दमारा के समीप रोड जाम कर दिया गया है और टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी गई है. जाम की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस जामस्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल जाम से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+