धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा में गुरुवार को मिली लाश की पहचान हो गई है. वह धनबाद शहर के हीरापुर का रहने वाला कारोबारी था. उसका नाम अमन कुमार साव बताया गया है. गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. उसे दो गोलियां मारी गई थी. एक कनपट्टी तो दूसरी छाती में मारी गई थी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस को मृतक की जेब से कार की चाबी, 50 ग्राम गांजा और एक जिंदा गोली बरामद हुई है. इसके साथ ही यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या धनबाद में हत्या का कोई नया ट्रेंड तो नहीं शुरू हो गया है? क्या पुलिस को बचाने के लिए उसकी पॉकेट में गांजा और गोली रख दी गई थी.
बुधवार की शाम को ही घर से निकला था मृतक
परिजनों की मानें तो बुधवार की शाम को अमन घर से निकला था. रात 10 बजे के बाद से उसका फोन नेटवर्क से बाहर बता रहा था. इधर, गुरुवार की सुबह उसका शव मिला. उसकी बाइक हीरापुर में ही थी. फिर सवाल उठता है कि किनके साथ वह बरवाअड्डा क्यों और कैसे पंहुचा. जिस जगह पर लाश मिली है, वह सुनसान स्थान है. ऐसा भी हो सकता है कि जाने के क्रम में अमन को लघु शंका लगी हो और वह साथियों के साथ वहां उतरा हो. फिर उसे गोली मार दी गई हो. गोली मारने के बाद उसकी जेब में गांजा और जीवित कारतूस डाल दिया गया हो. यह तो तय है कि यह हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध ढंग से की गई लगती है.
दो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
हालांकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों मृतक के दोस्त बताए जाते है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर काफी खून पसरा हुआ था. मृतक मुंह के बल गिरा हुआ था. इसलिए भी शंका हो रही है कि उसे लघुशंका के समय ही गोली मारी गई है. अपराधियों ने एक गोली अमन की कनपट्टी में सटाकर मारी है. जो सिर के पीछे से बाहर निकल गई थी. दिमाग का अंदरूनी हिस्सा भी जमीन पर पड़ा था. दूसरी गोली अमन की छाती पर मारी गई. दोनों गोलियां बिल्कुल नजदीक से मारी गई थी. पुलिस भी यह मानकर चल रही है कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. अमन के पैंट की चेन खुली हुई थी.
लघुशंका के समय ही मारी गई होंगी गोली
पुलिस को भी आशंका है कि अपराधियों ने लघु शंका के बहाने सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी होगी. अमन उतरकर पेशाब कर रहा होगा, इस दौरान अपराधियों ने मौका पाकर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी होगी. घटनास्थल के आसपास हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस जंगल-झाड़ियां में खोजबीन की लेकिन हथियार नहीं मिला. अमन का मोबाइल भी अपराधी अपने साथ लेते गए है. पुलिस अमन के परिजनों से उसका मोबाइल नंबर लेकर कॉल डिटेल खंगाल रही है. हत्या क्यों की गई, हत्या करने के पीछे क्या वजह हो सकती है, इन सब बिंदुओं पर जांच चल रही है. लेकिन यह सवाल तो उठ ही रहा है कि धनबाद में किसी सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या करने का एक नया ट्रेंड तो नहीं डेवलप कर रहा है. इसके पहले भी उसी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की गई थी. उसकी भी गुंथी अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+