देवघर(DEOGHAR):कोई भी कार्य शुरू करने से पहले भगवान का आशीर्वाद मिल जाये तो वह कार्य सफल हो जाता है. इसी उम्मीद के साथ झारखंड की वर्तमान सरकार अब भगवान के दर पर माथा टेकने वाले है. राज्य में हेमंत सोरेन पार्ट 2 की सरकार बनने के बाद पहली बार सीएम, मंत्री और विधायक राजधानी से बाहर बाबा दरबार मे हाजिरी लगाने वाले है.बात अगर देवघर स्थित बाबा मंदिर की करें तो यहाँ पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग होने के साथ साथ शक्तिपीठ का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. बाबाधाम में माता सती के हृदय स्थल पर शिवलिंग स्थापित है. इस मनोकामना लिंग में जो भी भक्त अपनी मनोकामना मांगते हैं वो अवश्य पूरी होती है. यही कारण है कि झारखंड की सत्ता फिर से संभालने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री और विधायक बाबा दरबार मे हाज़िरी लगा कर राज्य की जनता के सेवा में लगने की कामना करेंगे.
आज मुख्यमंत्री तो कल ये मंत्री करेंगे पूजा अर्चना
बाबानगरी देवघर में आज और कल पूरी तरह गहमागहमी रहने वाली है. सरकारी महकमा से लेकर राजनीति दलों के नेता कार्यकर्ता की चहल कदमी बढ़ने वाली है. आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ हवाई मार्ग से रांची से देवघर आ रहे हैं.देवघर एयरपोर्ट से परिसदन होते हुए वे बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले है.इनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी नेताओं ने भी भव्य स्वागत करने की तैयारी कर लिया है. मुख्यमंत्री बाबाधाम और बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर राज्य की जनता के कार्यों में जुटने और सभी की खुशहाली की कामना भोलेनाथ से करने वाले हैं. आज ही मुख्यमंत्री वापस रांची लौट जायेंगे.फिर देवघर में आज शाम ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और श्रम मंत्री संजय यादव का आगमन होने जा रहा है.
महादेव का आशीर्वाद लेकर शुरू करेंगे सेवा कार्य
आज शाम को ग्रामीण विकास मंत्री परिसदन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाली है. कल सुबह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बाबा दरबार मे हाज़िरी लगाने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर चली जायेगी.कल सुबह श्रम मंत्री संजय यादव बाबा दरबार मे माथा टेकने के बाद बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे.वहां से लौटने के बाद श्रम मंत्री देवघर परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आगे की कार्य योजना पर विचार विमर्श करेंगे,यानी आज और कल देवघर जिला में प्रशासनिक और पार्टी नेताओं की चहलकदमी बढ़ने वाली है. कुल मिलाकर सरकार विधानसभा सत्र समापन के बाद पूरी तरह एक्शन में दिखने वाली है. मुख्यमंत्री के आगमन और मंत्रियों की समीक्षा बैठक का क्या असर होगा यह आने वाला समय ही बतायेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस वित्तीय वर्ष का बजट की राशि पूर्ण रूप से समाप्त हो ताकि लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+