लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा के प्रखंड मुख्यालय परिसरों में इन दिनों महिलाएं प्रतिदिन चक्कर लगा रही हैं. क्योंकि इन महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिल पा रही है. महिलाओं का कहना है कि फॉर्म में जानकारी भरते समय गड़बड़ी कर दी गई है, जिसके कारण हजारों महिलाएं परेशान हैं. इस वजह से मंईयां सम्मान योजना की राशि भी इन्हें नहीं मिल पा रही है.
वहीं, सरकार की घोषणा के अनुसार बढ़ी हुई राशि 11 दिसंबर तक मिल जानी चाहिये थी. लेकिन उसका डेट विफल होने के बजाए यह निरंतर आगे बढ़ रहा है. महिलाओं में निराशा देखी जा रही है. कई परिवर्तन के बाद मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में आने की बात भी कही जा रही है. अब महिलाएं पूरी तरह से संशय की स्थिति में है कि उन्हें आगे लाभ मिल पाएगा या फिर नहीं. लेकिन कांग्रेसी नेता का कहना है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि जल्द ही महिलाओं को मिलेगी.
रिपोर्ट: गौतम
4+