धनबाद(DHANBAD) | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में 19.01.2024 से 25.01.2024 तक के लिये वर्ग- केजी से वर्ग-5 तक की कक्षायें सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है.वहीं वर्ग-06 से वर्ग-12 तक की कक्षायें पूर्व में दिए निर्देशानुसार सुबह 09:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगी. यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
इधर , गुरुवार को झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि धनबाद में शीतलहर का प्रकोप चरम पर है. इस कारण प्रारंभिक कक्षा से वर्ग 6 तक एक सप्ताह का अवकाश घोषित किया जाए. कक्षा 7 से लेकर 12 तक के लिए 10 बजे से 2 बजे तक स्कूल संचालित करने का आदेश निर्गत किया जाए. ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से धनबाद में अत्यधिक ठंड एवं कुहासा पड़ रहा है. साथ ही सर्द हवाएं चल रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+