टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली है. इसे लेकर अभी से ही तैयारियां पूरे देश में हो रही है . झारखंड में काफी सख्या में रामभक्त इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जायेंगे . कुछ लोग बहुत पहले ही चले जा चुक हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र
भाजपा लगातार 22 जनवरी के दिन कई तरह की मांग कर रही है . पहले राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने 22 तारीख को मांस-मंदिरा बंद करने को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा था. अब नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सराकर को इस दिन राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग कर डाली है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने लिखा कि इस दिन देश ही नहीं विदेश में भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा. 22 जनवरी 2024 भारत के इतिहास का स्वर्णिम क्षण होगा. श्री राम न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के आदर्श के रुप में पूजे जाते हैं.
राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग
अपनी चिट्ठी में अमर बाउरी लिखते है कि 22 जनवरी के दिन मर्यादा पुरषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है.तो उस पल को यादगार बनाने के लिए सराकर राजकीय अवकाश घोषित करे. राज्य में रह रही सवा करोड़ जनता को इस पल को जीवंत जीने का एक मौका प्रदान कर पुण्य के भागी बनने का सौभाग्य प्राप्त करें. अमर बाउरी ने उदाहरण देते हुए कहा कि इस दिन को कई राज्यों ने राजकीय अवकाश की घोषित किया है. ठीक इसी तरह इस एतिहासिक पल को झारखंड राज्य के हित में विशेष परिस्थिति में राजकीय अवकाश घोषित करें.
4+