धनबाद(DHANBAD):अंतर्राष्ट्रीय हॉकर दिवस पर शनिवार को धनबाद के स्ट्रीट वेंडर सड़क पर उतरकर अपनी मांग उठाई. सरकार, जिला प्रशासन और निगम को सवालों के घेरे में खड़ा किया .कहा कि स्ट्रीट वेंडर के पक्ष में जो 2014 में कानून बना, उसका पालन नहीं किया जा रहा है. नतीजा है कि जब जिस विभाग के अधिकारी की इच्छा होती है, दुकानदार को उठाकर ले जाते हैं. फाइन करते हैं. दुकानदार के सामान बर्बाद हो जाते हैं. नतीजा होता है कि दुकानदारों की पूंजी टूट जाती है.यह तो हुआ शनिवार को प्रदर्शन की बात लेकिन इसके साथ ही धनबाद शहर के कोहिनूर मैदान में करोड़ों की लागत से निर्मित वेंडिंग जोन आबाद नहीं हो रहा है. दुकानदार वेल्डिंग जोन जाते तो जरूर हैं लेकिन बिक्री नहीं होने के कारण फिर वापस सड़कों पर दुकान लगाने लगते हैं.
पढ़ें क्या है इनकी मांग
वहीं उंगली पर गिनने लायक दुकानदार ही वेंडिंग जोन में अपना कारोबार कर रहे हैं. वह भी इस भरोसे में कारोबार कर रहे हैं कि एक न एक दिन यह वेंडिंग जोन जमेगा और उनकी भी किस्मत चमकेगी. दुकानदारों की मांग है कि सड़क के मुख्य भाग से अगर वेंडिंग जोन पहुंचने के लिए एक मार्ग बना दिया जाए ,तो ग्राहकों को पहुंचने में आसानी होगी और दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ेगी. यह अलग बात है कि धनबाद शहर में सड़कों का अतिक्रमण ट्रैफिक के लिए समस्या है. शहर के किसी भी मुख्य सड़क पर चले जाएं, सड़क अतिक्रमित की गई है.रात में यही सड़क काफी चौड़ी दिखने लगती है लेकिन दिन में अतिक्रमण के कारण सिकुड़ जाती हैं.
धीरे-धीरे फिर सड़कों का अतिक्रमण हो गया है
अभी हाल ही में आईआईटी आईएसएम के दौरे पर जब उपराष्ट्रपति पहुंचे थे, तो रणधीर वर्मा चौक से लेकर आईएसएम गेट तक जब पूरी तरह से अतिक्रमण हटा दिया गया था ,तो सड़क काफी चौड़ी दिखने लगी थी. लेकिन धीरे-धीरे फिर सड़कों का अतिक्रमण हो गया है, और परेशानी बरकरार है. फुटपाथ दुकानदारों का जो संघ है, उसे भी प्रयास करना चाहिए की वेंडिंग जोन में बाजार खुशहाल हो जाए ,जिससे दुकानदारों की भी परेशानी कम होगी और बार-बार उन्हें उठना, हटाना नहीं पड़ेगा.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+