धनबाद नगर निगम लेगा यूजर चार्ज तो बिजली विभाग हर स्ट्रीट लाइट में लगाएगा मीटर


धनबाद(DHANBAD): सेर पर सवा सेर, यूजर चार्ज के लिए धनबाद नगर निगम अपने पावर का इस्तेमाल कर रहा है तो बिजली विभाग भी अब निगम से अधिक पैसा वसूलने का उपाय कर बैठा है. बिजली विभाग ने निर्णय लिया है कि अब स्ट्रीट लाइटों में बिजली मीटर लगाए जाएंगे और यूनिट के आधार पर नगर निगम को भुगतान करना होगा. पहले यह व्यवस्था नहीं थी, अगर यह चालू हुई तो यह पूरी तरह से नई व्यवस्था होगी. अब तक कनेक्शन के आधार पर निगम को भुगतान करना पड़ता था, जितना कनेक्शन उसी को आधार मानकर बिजली विभाग बिल लेता था.
अलग-अलग स्ट्रीट लाइटों के लिए लगेंगे मीटर
लेकिन अब बिजली विभाग अलग-अलग स्ट्रीट लाइटों के लिए मीटर लगा कर बिल लेगा. बिजली विभाग का कहना है कि एक कनेक्शन से 10 से अधिक अगर स्ट्रीट लाइटें जलती है तो भी एक ही कनेक्शन का पैसा निगम देता था लेकिन अब यूनिट के आधार पर बिल चार्ज होगा. इसे बिजली विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. बिजली विभाग के इंतजाम के अनुसार मैन चौक पर मीटर लगये जाएंगे.
4+