अगले एक सप्ताह राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़, जानिए


रांची (RANCHI) पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 5.6MM हजारीबाग के हिंदगिर में दर्ज़ की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.9डिग्री सेल्सियस देवघर कृषि विज्ञान केंद्र में जबकि सबसे कम न्यून्तम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस गुमला कृषि विज्ञान केंद्र में दर्ज़ किया गया.
मौसम पूर्वानुमान
24 सितंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. वहीं अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 25 सितंबर को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है.26,27, 28 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना है. जबकि 29 और 30 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल सम्भावना जताई गई.
मौसम की चेतावनी
24 और 25 सितंबर को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राज्य में कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन व वज्रपात की सम्भावना है.26 सितंबर से 30 सितंबर तक मौसम विभाग ने कोइ चेतावनी जारी नहीं किया है.
4+