Dhanbad ! सांसद खेल महोत्सव में भारी उत्साह : सांसद-पूर्व सांसद एक मंच पर किसने क्या कहा !


धनबाद (DHANBAD) : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को धनबाद सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि सह पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया. खेल महोत्सव की शुरुआत जूडो प्रतियोगिता से हुई. सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी विचार का परिणाम है. जिसके तहत देश के युवाओं को खेल से जोड़ने ,उनकी खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए एक बड़ा आयोजन है. सांसद खेल महोत्सव देश भर में आयोजित किया जा रहा है. हमारे क्षेत्र के बच्चों के लिए ऐसे खेल महोत्सव के आयोजन से प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत मंच मिलेगा और इस पहल से प्रतिभाओं को पहचान और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका होगी.
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी खेल उत्सव है, जो 'खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण' के विचार पर आधारित है, जिसमें हर नागरिक को स्वस्थ और सक्रिय रहने तथा अपनी खेल क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है. सांसद खेल महोत्सव केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक व्यापक स्वास्थ्य उत्सव है ,जो युवाओं को सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित कराती है. कार्यक्रम का संचालन जिला सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट तथा शशि प्रकाश ने और धन्यवाद ज्ञापन संजय झा ने किया. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम इस कार्यक्रम के संयोजक विजय कुमार शर्मा तथा जूडो एसोसिएशन धनबाद के सचिव पप्पू कुमार के देखरेख में सफल हुआ.
उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष श्रवण राय,प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल,प्रियंका पाल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महावीर पासवान ,चेतन गोयंका,महानगर महामंत्री धनेश्वर महतो,ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष बलदेव महतो,रमा सिंहा,मुकेश मनीष साहू,सुनील कुमार गुप्ता,मिल्टन पार्थ सारथी,सुनील चौधरी,अमलेश सिंह,रिंकू सिंह, उमेश यादव,सनी रवानी, सूरज पासवान, मनोज सिंह, अभिषेक पांडे, प्रितपाल सिंह अजमानी, विकास कंधवे, बॉबी पांडे, सुजीत झा,प्रमोद सिंहा, जितेंद्र मालाकार, जितेंद्र गुप्ता, रवि झाम, अनिल शर्मा इंद्रजीत मंडल मिथिलेश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, कैलाश गुप्ता, उमेश सिंह,प्रमोद लाला,अजय तिवारी,अनिल शर्मा,अजय दुबे, मिथिलेश सिंह, राजेश श्रीवास्तव उपस्थित थे.
4+