उपराजधानी में चोरों का आतंक, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस बेबस


दुमका (DUMKA) : झारखंड की उपराजधानी दुमका में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन नई-नई चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं और लगभग हर मामला थाने तक पहुंच रहा है, लेकिन इसके बावजूद चोरों पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल नजर आ रही है. हालात यह हैं कि कहीं कोई सुरक्षित नहीं रह गया है.
विधानसभा में गूंजी चोरी की घटना
हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई चोरी की घटना की गूंज विधानसभा तक सुनाई पड़ी, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए. इसके बावजूद जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती नहीं दिख रही है. शहर और आसपास के इलाकों में चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
हाल के दिनों में आधा दर्जन घरों में चोरी, पुलिस के दावे फेल
हाल के दिनों में दुमका शहर में लगभग आधा दर्जन घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. इन मामलों में अब तक किसी भी चोरी का सफल उद्भेदन नहीं हो सका है. हर घटना के बाद पुलिस द्वारा जल्द खुलासे का दावा किया जाता है, लेकिन नतीजा अब तक शून्य ही रहा है.
भाजपा कार्यालय भी नहीं रहा सुरक्षित
अब चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि राजनीतिक दलों के कार्यालय भी सुरक्षित नहीं रहे. शनिवार रात डंगालपाड़ा स्थित भाजपा जिला कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया. इसके साथ ही पूरे कार्यालय की बिजली वायरिंग को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
ताले टूटे, बिखरा मिला समान
रविवार को कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह जब कार्यालय पहुंचे तो टूटे ताले और बिखरा हुआ सामान देखकर अवाक रह गए. कार्यालय के तीनों ताले टूटे हुए थे. चोर टेबल, कुर्सी और सात बल्ब चोरी कर ले गए, जबकि तीन पंखा उतारकर छोड़ दिए गए. बोर्ड और वायरिंग पूरी तरह तोड़कर बर्बाद कर दी गई.
छत के रास्ते अंदर घुसे चोर
कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना शनिवार रात को अंजाम दी गई. चोर कार्यालय की पिछली दीवार चढ़कर छत पर पहुंचे और छत के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए. इस तरीके से की गई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
सूचना पर भाजपा नेता और पुलिस पहुंची मौके पर
चोरी की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता निवास मंडल मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली. इसके बाद नगर थाना को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान के रही है.
सीसीटीवी नहीं, पुलिस के हाथ खाली
थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि भाजपा कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. अब पुलिस आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
हर घटना के बाद दावे, नतीजा शून्य
चोरी की हर घटना के बाद पुलिस जल्द उद्भेदन का दावा करती रही है, लेकिन हाल के दिनों में हर दावा खोखला साबित हुआ है. चोर एक के बाद एक वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.
चोरों के सामने हांफती पुलिस
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम लोग दहशत में हैं. चोरों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. अब देखना यह है कि आखिर कब दुमका पुलिस इन वारदातों का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल हो पाती है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+