धनबाद(DHANBAD) | बीसीसीएल के भौरा ईजे एरिया में सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई. यहाँ आउटसोर्सिंग कंपनी का काम चल रहा है. कंपनी की हाईवा लगभग 100 फीट नीचे खाई में गिर गई. उसके बाद तो हाईवे में आग लग गई. वाहन चला रहे चालक की मौत हो गई. यह घटना ओबी भी डंप करने के दौरान घटी. कंपनी में कार्यरत हाईवे ऑपरेटर साहिल अंसारी ओबी डंप करने के लिए पहुंचा था. वह ओबी डंप करने के लिए अनलोड कर रहा था, इसी दौरान हाईवा लगभग 100 फीट नीचे खाई में गिर गई. वाहन गिरते ही उसमें आग लग गई. घटना के बाद से तो अफरा तफरी मच गई. कर्मियों ने घटना की सूचना आउटसोर्सिंग प्रबंधन को दी.
उसके बाद जलते हुए हाईवा को तोड़कर चालक के शव को बाहर निकाला गया. शव निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लाश पूरी तरह से झुलस चुकी थी. इस काम के लिए पोकलेन मशीन को लगाया गया,तब चालक की लाश निकाली जा सकी. चालक साहिल अंसारी 2 दिन पहले ही आउटसोर्सिंग कंपनी में ज्वाइन किया था, वह पांडरपाला न्यू इस्लामपुर का रहने वाला था. कोयले के उत्खनन के दौरान मिट्टी और पत्थर जो निकलते हैं, उसे अलग किया जाता है और फिर उसे एक स्थान पर जमा कर दिया जाता है. यह काम हाईवा के जरिए होता है. कोलियरी इलाकों में जगह-जगह आपको पत्थर और मिट्टी के पहाड़ देखने को मिल जाएंगे. मिट्टी और पत्थर को ओवर बर्डन यानी ओबी कहा जाता है. इसी क्रम में आज यह दुर्घटना हुई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+