टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिरों को सावधानी से यात्रा करनी चाहिए, क्योंकि कई ऐसे बदमाश या फिर गिरोह के लोग होतें है. जो यात्रियों को ठगने के लिए या फिर सामान हाथ साफ करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे औऱ चालबाजी करते हैं. ट्रेन में सफर के दौरान कई नशाखुरानी गिरोह भी मौके की ताक में रहते हैं. जो यात्रियों को नशा खिलाकऱ उनका सामान और पैसे लेकर चलते बनते हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल की आरपीएफ की टीम ने तीन नशाखुरानी आरोपियों को पकड़ा है. रांची रेलवे स्टेशन पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तब ही इसका भंडाफोड़ हुआ. आरपीएफ ने तीनों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी
रांची रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर गश्त कर रही आरपीएफ की टीम ने शक के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया. तीनों पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले थे . इनके नाम कलीमुद्दीन, 39 साल, मालदा, बहारुल, 44 साल तथा शमीम अख्तर, 31 साल हैं. पूछताछ के दौरान ये खुलासा भी हुआ कि रांची स्टेशन पर ही 11 नवंबर, 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. आरपीएफ ने तलाशी ली तो तीनों के पास से तीन पुड़ियों में हल्का गुलाबी रंग का टैबलेट, चार पैकेट क्रीम बिस्कुट, कुछ पुराने कपड़े और पैसे बरामद हुआ है. रेलवे पुलिस ने तमाम औपचारिकता पूरी कर उक्त तीनों आरोपियों को राजकीय रेल थाना रांची में अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.
नशाखुरानी गिरोह कैसे करता है काम
नशाखुरानी गिरोह ने कई वारदाते ट्रेनों में की है. ये गिरोह ट्रेन में ही घूम-घूमकर ऐसे यात्रियों से दोस्ती करता है. जो उसे जाल में फंस जाए. नशाखुरानी गिरोह के लोग पहले दोस्ती करते हैं और उसके बाद बिस्कुट खिलाकर बेहोश कर देते हैं. इसके बाद यात्री का सामान लूट कर फरार हो जाते हैं. हालांकि, रांची रेलवे स्टेशन में पकड़ाए नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्यों की खोजबीन काफी दिनों से चल रही थी. आरपीएफ की मुस्तैदी से सभी को दबोचा गया.
4+