नाबालिग आदिवासी युवती के साथ दरिंदगी मामले को लेकर सरकार पर भड़के सांसद सुनील सोरेन, जनिए क्या कहा


दुमका (DUMKA): दुमका जिला के रानीश्वर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग आदिवासी युवती का शव विश्वविद्यालय ओपी के श्री अमरा गांव के पास 2 सितंबर को पेड़ से लटकता मिला था. इस घटना पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बराबर इस तरह की घटना दुमका में हो रही है. सोची समझी रणनीति के तहत यहां एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. जो भोली भाली लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता है और बाद में उसकी हत्या कर देता है. गिरोह का तार बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है. बांग्लादेश से काफी संख्या में राजमिस्त्री का काम करने लोग यहां रह रहे हैं और अभियान चलाकर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से उचित मुआवजा, उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ सारी व्यवस्था करने की मांग की है.
परिजनों के मिल रही धमकी
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जेएमएम के लोगों ने इस केस को दबाने का प्रयास किया. परिजनों को धमकाया जा रहा है. आनन-फानन में लाश को जिला प्रशासन की ओर से दफनाने का काम किया गया. कहा कि इस मुद्दे पर एसपी से भी बात करेंगे. भाजपा इस मामले को दबने नहीं देगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+