धनबाद : दो टुकड़ो में मिला भागा जीआरपी प्रभारी का शव, जांच में जुटी पुलिस


धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के भागा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम जीआरपी के प्रभारी बबलू पाठक की लाश दो हिस्सों में कटी बरामद की गई. उनका सिर धड़ से अलग हो गया था. एएसआई बबलू पाठक अभी थाना प्रभारी के चार्ज में थे. घटना इलाके में जंगल की आग की तरह फ़ैली. जोडापोखर थाना प्रभारी सहित जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. भागा जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से शव को हटाकर अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है. बबलू पाठक फिलहाल जिस रेलवे क्वार्टर में रहते थे, उसका ताला परिवार और उच्च अधिकारियों के आने के बाद ही खोला जाएगा.
रांची में रहता है परिवार
मृतक के पॉकेट से एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड, 600 रूपए नगद बरामद हुआ है. मोबाइल फोन की जांच से ही पता चलेगा कि घटना के पहले उन्होंने किन से बातचीत की थी. उनका एक रिश्तेदार भी आया हुआ है लेकिन वह कुछ बता नहीं पा रहा है. बबलू पाठक बिहार के रोहतास के रहने वाले थे. रांची में उनका परिवार रहता है. किन परिस्थितियों में ट्रेन से उनका शरीर अलग हुआ यह तो जांच का विषय है. घटना के बाद रेलवे पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे और उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिवार को मुआवजा व परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए. बहरहाल यह घटना है या दुर्घटना अथवा आत्महत्या, इसकी जांच की मांग तेज हो गई है. देखना है आगे क्या होता है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, धनबाद
4+