धनबाद: लोगों से सालाना 20 करोड़ यूजर चार्ज वसूलेगा निगम, जानिए क्या किए गए हैं इंतजाम


धनबाद(DHANBAD):धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 5 अक्टूबर से निजी एजेंसी यूजर चार्ज वसूलेगी. सालाना 20 करोड़ का टारगेट कंपनी को दिया गया है. वसूली के लिए चयनित रितिका प्रिंटेक नामक एजेंसी से निगम का एग्रीमेंट बुधवार को हो गया. अब एजेंसी वसूली की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अभी यूजर चार्ज के रूप में निगम को बहुत कम राशि मिल रही है, लेकिन निजी एजेंसी को काम देने के बाद निगम को भरोसा है कि यह राशि और अधिक बढ़ेगी. एजेंसी चयन के लिए निगम ने अगस्त महीने में टेंडर निकाला था. टेंडर में दो एजेंसियों ने भाग लिया था. न्यूनतम के आधार पर रितिका का चयन हुआ है. आपको बता दें कि निगम ने पहले से ही किस से कितना यूजर चार्ज लेना है, इसकी राशि तय कर रखी है. उसी आधार पर निजी एजेंसी को यूजर चार्ज लेना है. हालांकि यह कंपनी धनबाद नगर निगम में पहले भी काम कर चुकी है. पहले यह कंपनी होल्डिंग टैक्स कलेक्शन का काम करती थी. लेकिन काम छोड़कर चली गई. होल्डिंग वसूली के लिए अभी दूसरी एजेंसी निगम में काम कर रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+