महापर्व छठ को लेकर निगम पर सफाई का दवाब अभी से शुरू ,जानिए क्या है लोगों की मांगें


धनबाद(DHANBAD): त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है. दुर्गा पूजा दिवाली के बाद महापर्व छठ आने वाला है. अब साफ- सफाई के लिए निगम पर दबाव बढ़ेगा, हालांकि अभी तो 2 अक्टूबर तक सफाई पकवाड़ा चल रहा है. साफ -सफाई के काम हो रहे हैं फिर भी निगम पर सफाई के लिए दबाव बनना शुरू हो गया है. भाजपा नेता मुकेश पांडे ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर दुर्गा पूजा, दीपावली, एवं महापर्व छठ को देखते हुए निगम क्षेत्र में वृहद स्तर पर साफ सफाई,नदी एवं तालाबों में बने घाटों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत एवं फागिंग के संबंध में ज्ञापन सौंपा है.
डेढ़ महीने के अंदर दर्जनों महत्वपूर्ण त्यौहार
डेढ़ महीने के अंदर दर्जनों महत्वपूर्ण त्यौहार है, खासकर हिंदुओं के महापर्व नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. दीपावली 24 अक्टूबर , महापर्व छठ पूजा 30 अक्टूबर, को है. इसलिए निगम क्षेत्र में वृहद स्तर पर साफ सफाई नदी एवं तालाबों में बने घाटों की साफ-सफाई स्ट्रीट लाइट की मरम्मत एवं ब्लीचिंग एवं फागिंग करने की आवश्यकता है. नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि निगम क्षेत्र में बृहद रूप से साफ सफाई करवाई जाएगी. एवं तालाब एवं घाटों की भी बृहद स्तर पर साफ सफाई होगी.
ब्लीचिंग का छिड़काव हो ,फागिंग भी कराई जाये
साथ ही साथ ब्लीचिंग एवं फागिंग का भी छिड़काव किया जाएगा और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की भी मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है. साथ ही और मच्छरों के प्रकोप से हो रही समस्याओं की भी जानकारी दी. शहर में लगातार हो रही पेयजल की समस्या को भी बताया. पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह शाम नियमित पेयजल आपूर्ति हो जिससे आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव एवं 24 घंटे नियमित जलापूर्ति करने की मांग की .
4+