धनबाद(DHANBAD) : लीजिए अब शुरू हो गया निरसा में सीआईएसएफ पर कोयला चोरों का हमला. मंगलवार की शाम मुगमा एरिया कि राजा कोलियरी ओसीपी में छापामारी करने पहुंची टीम पर कोयला चोरों ने हमला बोल दिया. कोयला चोरों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की. जवाब में सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया. कोयला चोरों के हमले से दो महिला सिक्योरिटी गार्ड और एक होमगार्ड जवान घायल हो गए. चार कोयला चोरों के घायल होने की सूचना है. यह भी बताया जाता है कि हमले के दौरान कोयला चोरों ने दहशत फैलाने के लिए तीन बम भी फोड़े. सुरक्षाबलों के पांच गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सीआईएसएफ ने निरसा थाने में कोयला चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कोयला चोरी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी टीम
कोयला चोरी की सूचना पर सीआईएसएफ, शीतलपुर की क्यू आर टी टीम सिक्योरिटी गार्ड के साथ छापेमारी करने पहुंची थी. खदान से कोयला ले जा रहे चोरों को रोका. मना करने पर टीम की महिला गार्ड और होमगार्ड के जवानों पर कोयला चोरों ने हमला कर दिया. सुरक्षा के ख्याल से सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया. इसमें चार कथित कोयला चोर घायल हो गए. इसके बाद बम फेंके गए. बम जवानों से थोड़ी दूरी पर गिरे. जिसे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. लाठी चार्ज होने के बाद आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए और दोबारा हमला कर दिया. कोयला चोरों से घिरने के बाद पूरी टीम भागकर जान बचाई और निरसा थाना पहुंची,जहां मामले की शिकायत की गई.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+