दुमका (DUMKA) : मुख्यामंत्री हेमंत सोरेन दो दिनों के दौरे पर बुधवार को दुमका पहुंचे. दुमका हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उनका स्वागत किया गया. सीएम हेमंत सोरेन गुरूवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. सीएम यहां झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद वह गांधी कन्वेंशन हॉल का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह कई परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. जिसके बाद सीएम राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे.
डीसी और डीआईजी ने लिया तैयारियों का जायजा
झारखंड की उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास पुलिस लाइन मैदान में किया गया. संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला के परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान परेड के साथ-साथ विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएगी. इस मौके को लेकर डीसी ने आम लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग गणतंत्र दिवस समारोह देखने पुलिस लाइन मैदान पहुंचे. वहीं डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+