एक दिन में धनबाद जिला परिवहन विभाग ने वसूले 15 लाख की फाइन ,जानिए कब चला अभियान


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला परिवहन विभाग ने मंगलवार की रात मैथन टोल प्लाजा से लेकर तोपचांची तक भारी वाहनों की जांच पड़ताल की. जांच के क्रम में ओवरलोड, बिना सही परमिट, टैक्स, इंश्योरेंस और पॉलूशन फेल भारी वाहनों से लगभग 15 लाख रुपए से अधिक की फाइन वसूली गई.
मैथन टोल प्लाजा से लेकर तोपचांची तक चला अभियान
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जीटी रोड के मैथन टोल प्लाजा से लेकर तोपचांची तक भारी वाहनों की जांच पड़ताल की गई. बड़ी संख्या में गाड़ियां बिना सही कागज के सड़क पर मिली. इन गाड़ियों से 15 लाख से भी अधिक की फाइल वसूली गई. इस काम में जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+