धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर शनिवार को बलियापुर के एक हार्डकोक इंडस्ट्री में छापेमारी की गई. यह छापेमारी खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने की. उद्योग का नाम जय माता कोक इंडस्ट्रीज बताया गया है. छापेमारी के क्रम में वहां जमा कर रखा गया 200 टन कच्चा कोयला बरामद किया गया. यह कोयला बगैर परिवहन चालान का पहुंचाया गया था. कोयला ट्रक पर लोड किया जा रहा था कि छापामार दल पहुंच गया. ट्रक पर लोड हुए 8 टन कोयले को भी जब्त कर लिया गया है. खान निरीक्षक के अनुसार उपायुक्त के निर्देश पर जिले में कोयले के अवैध खनन, स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
कानपुर के लिए ट्रक पर लोड हो रहा था कोयला
इसी क्रम में शनिवार को छापेमारी की गई. ट्रक में लोड हो रहे कोयले के चालक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला है. यहां पर कोयला लोड कर कानपुर ले जाना था. मतलब धनबाद का कोयला कानपुर तक पहुंच रहा है. छापेमारी के बाद ट्रक चालक ,ट्रक मालिक, खलासी, जय माता कोक इंडस्ट्रीज के मालिक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अन्य लोगों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं द झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ़ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स, 2017 के नियम 13 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज करने के लिए बलियापुर थाना को आवेदन दिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+