Bermo:-अभाव, कटौतियां और समझौता किसी की राह में बाधाएं नहीं बन सकती. जोश, जज्बे और जूनुन की ताकत से तमाम चुनौतियों को शिकस्त दी जा सकती है.ऐसा ही कुछ उन छात्रों ने किया जिनकी फकाकाशी भरी जिंदगी भी खेल के मैदान में जीतने से नहीं रोक सकी. दरअसल, धनबाद में आयोजित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में बेरमो के लड़के-लड़कियों ने झोली भरकर मेडल जीता.
1500 मीटर रेस में राजकुमार का जलवा
1500 मीटर की दौड़ राजकुमार सोरेन ने शानदार दौड़ लगायी और इस इवेंट में गोल्ड जीता . इसके साथ ही 800 मीटर में सिल्वर पर कब्जा जमाया. ओम कुमार लॉन्ग जम्प में सिल्वर और ट्रिपल जंप में ब्राउंज मेडल जीता. इधर, निर्मल कुमार महतो ने भी हाई जंप में बेहतरीन छलांग लगाते हुए सिल्वर अपनी झोली में डालने में सफल रहे. डिस्कस और हैमर थ्रो इंवेट में तौसीफ खान ने सिल्वर का मेडल पहना.
प्रीति ने लगायी गोल्डन दौड़
महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में तो प्रीति कुमारी का जलवा देखने को मिला. इस लड़की ने ट्रेक पर ऐसी भागी की सबका दिल जीता लिया. बेशक गोल्ड तो नहीं जीत सकी और कुछ सेकेंड से इससे पीछे रहते हुए सिल्वर पर अपने नाम की इबारत लिखी. वहीं प्रीति ने 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड जीतकर दिखा दिया, कि इस उड़नपरी से टक्कर लेना आसान नहीं है. उधर, रश्मि कुमारी ने शॉट पुट और हैमर थ्रो में लाजवाब प्रदर्शन किया और गोल्ड जीता. जबकि वुमेन्स लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप में मनीषा टोप्पों ने दमदार खेल की नजीर पेश की और दोनों में सिल्वर जीता.
4+