धनबाद(DHANBAD) | धनबाद एसीबी को शनिवार को फिर एक बड़ी सफलता मिली. गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद को धात लगाई एसीबी की टीम ने ₹15000 घूस लेते धर दबोचा. इस छापेमारी के बाद गोविंदपुर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है. घूस लेते पकड़ाने के बाद एसीबी की टीम ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय को खंगाला. कई लोगो से पूछताछ की. अंचल ऑफिस के कई और लोग लपेटे में आ सकते है. कागज की जांच पड़ताल भी हुई. सूचना के अनुसार अंचल कार्यालय से टीम को ₹40000 और दारू की एक बोतल बरामद हुए है.
प्रधान सहायक के घर से भारी नगदी बरामद हुई है
जबकि एसीबी की टीम ने जब उनके घर में जांच-पड़ताल की तो घर से भारी नकदी बरामद होने की सूचना है. जांच के बाद धनबाद स्थित अपने कार्यालय में लेकर पहुंच गई है. कितने रुपए की बरामदगी हुई है, इसका मिलान किया जा रहा है. डोमनडीह के रहने वाले सनातन हेम्ब्रम ने एसीबी से शिकायत की थी. आज जब तय प्रोग्राम के अनुसार प्रधान सहायक पैसा जैसे ही पकड़ा ,टीम ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि कहीं जा रही है. अभी हाल ही में एसीबी ने महिला थाना के एक एएसआई को ₹4000 घूस लेते हुए दबोचा था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+