रांची (RANCHI): डोरंडा स्थित पुराने हाईकोर्ट के जगह अब कोर्ट की कार्यवाई धुर्वा स्थित नए भवन से संचालित किया जाएगा. इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार सभी विभाग और मंत्रालयों इत्यादी सभी जगहों पर पत्र लिख कर आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि नए हाईकोर्ट भवन का निर्माण 600 करोड़ की लागत से किया है. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के द्वारा उद्धाटन किया गया था. अब पुराने हाईकोर्ट से सारे जरूरी दस्तावेज को नए हाईकोर्ट भवन लाया जा रहा है. जिसके बाद अब झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन में 12 जून यानी सोमवार की दोपहल दो बजे से सुनवाई शुरू हो जायेगी.
इस मामले में होगी सुनवाई
बता दें कि नए हाईकोर्ट भवन में झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (जेट) के मामले में सुनवाई होगी. जिसमें चीफ जस्टिस समेत पांच जज शामिल रहेंगे. जिनमें चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, जस्टिस अनुभा रावत चौधरी, जस्टिस दीपक रौशन और जस्टिस नवनीत कुमार की संविधान पीठ सुनवाई के बाद फैसला करेगी. इसके साथ ही जनहित याचिका में भी सुनवाई होने की बात सामने आ रही हैं. इन याचिकाओं में जेल में सुधार और क्षमता से अधिक कैदियों के रखे जाने का मामला लंबित है.
4+