धनबाद(DHANBAD): आउटसोर्सिंग कंपनी ने कोलियरी की सुरक्षा के लिए जो पिलर छोड़े थे, उसे कोयला चोरों ने काट लिया, नतीजा हुआ कि जमीन धंस गई और गोफ बन गया. यह घटना है कतरास के छाताबाद से सटे केलुडीह काजू बागान तालाब के बगल का. सोमवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ एक बड़े आकार का यहां गोफ बन गया. गोफ का आकार 20 फीट परिधि का बताया जाता है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया. गोफ से गैस निकल रही है, जिस समय यह घटना घटी, उस वक्त तालाब में लोग नहा और बर्तन धो रहे थे. अगल-बगल जानवर भी चर रहे थे. आवाज होने पर अफरा-तफरी मच गई.
चली थी आउटसोर्सिंग परियोजना
लोग बताते हैं कि जहां गोफ बना है, उसके बगल में न्यू आकाश किनारी कोलियरी का आउटसोर्सिंग परियोजना चली थी. अभी वह बंद है. तालाब के बगल में रास्ता है, इधर से लोग आना-जाना भी करते हैं. आउटसोर्सिंग कंपनी बंद हो जाने के बाद अवैध कोयले के धंधे करने वालो ने यहां कोयले का अवैध उत्खनन शुरू कर दिया. बीसीसीएल द्वारा सुरक्षा के ख्याल से छोड़े गए पिलरों को चोरों ने काट दिया. इसी कारण से जमीन धंसी और गोफ बन गया. स्थानीय लोगों के अनुसार यह इलाका पूरी तरह असुरक्षित हो गया है. अगल-बगल के लोगों को चिंता सताने लगी है कि लोग अब कहां जाएं. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधन को सूचना दी गई. प्रबंधन का कहना है कि डोजरिंग करा कर भराई करा दी जाएगी. बीसीसीएल प्रबंधन भी स्वीकार कर रहा है कि अवैध खनन के कारण ही गोफ बना है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+