देवघर(DEOGHAR): देवघर साइबर थाना ने तीन सरकारी अनुबंध कर्मी को गिरफ्तार किया है. विशाल कुमार सिंह और सोनू सिंह को सरायकेला खरसावां से गिरफ्तार किया गया है, जबकि देवघर जिला आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ओंकार कुमार को देवघर से गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों पर आरोप है कि ये राशन कार्ड में छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा किया करते थे. तीनों द्वारा सरकारी वेबसाइट को अपना बनाकर भोले-भाले लोगों को राशन कार्ड बनाने और उस में नाम जुड़वाने के नाम पर मोटी रकम लिया करते थे. इसी की शिकायत पर साइबर थाना द्वारा जांच की गई तो कई चौकानेवाले मामले सामने आए.
बड़े पैमाने पर बनाया गया था फर्जी राशन कार्ड
सरायकेला में कार्यरत अनुबंध कर्मी द्वारा और देवघर में कार्यरत आपूर्ति विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड का निर्माण कराया गया था. तीनों की मिलीभगत से सरकारी पदाधिकारी के लॉगइन को हैक कर किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड बना दिया जाता था. सक्षम व्यक्ति का राशन कार्ड बन जाता था लेकिन जरूरतमंद लोग इससे वंचित रह जाते थे. वंचित लोग द्वारा शिकायत करने पर साइबर थाना पुलिस ने गहन छानबीन की तो ये नटवरलाल सामने आए. पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल, 8 सिम और 2 लाख 32 हज़ार नगद बरामद किए. कैसे इन तीनों द्वारा सरकारी पदाधिकारी का लॉगइन आईडी हैक कर राशन कार्ड निर्गत कराया जाता था, इस पर पुलिस इन तीनों पर गहन पूछताछ कर रही है. तीनों सरकारी अनुबंध कर्मी की राशन कार्ड निर्माण के फर्जीवाड़ा में कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+