धनबाद(DHANBAD) | शनिवार की रात धनबाद का बरवाअड्डा दहलने से बच गया. इलाके पर विश्वकर्मा भगवान् की कृपा बरसी. फिर बेपरवाही में रफ्तार का कहर दिखा. . गनीमत रही की गैस टैंकर खाली था, अन्यथा क्या होता, यह सोच -सोच कर ही लोगों के रोंगटे दूसरे दिन तक खड़े हो जा रहे है. . शनिवार की रात दस बजे के बाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपल में तेज रफ्तार से जा रहा गैस टैंकर आगे- आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर के केबिन के परखच्चे उड़ गए. बात यही नहीं रुकी ,ड्राइवर केबिन में ही फंस गया. बचाव- बचाव की आवाज से इलाका गुजने लगा. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तुरंत इसकी सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी.
केबिन में फंसे ड्राइवर को पुलिस ने निकल अस्पताल भेजा
पुलिस कार्रवाई करते हुए केबिन में फंसे ड्राइवर को लोगों की मदद से बाहर निकाला और उसे धनबाद के SNMMCH इलाज के लिए भेज दिया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टैंकर चल रहा ड्राइवर नशे में था और संभवत इसी कारण से उसने ट्रक में टक्कर मार दी. दोनों गाड़ियां यूपी से आ रही थी और पश्चिम बंगाल को जा रही थी. धनबाद की सड़कों पर रात में तो "यमराज" बिचरते ही हैं, दिन में भी उनका विचरण जारी रहता है. कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता, जब दुर्घटनाएं नहीं होती है. कभी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं तो कभी छोटी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टैंकर ड्राइवर शराब के नशे में था तो फिर सड़क सुरक्षा सप्ताह में लिए गए निर्णय को अमल में क्यों नहीं लाया जाता. यह बहुत बड़ा प्रश्न है. वैसे भी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का जोड़ापीपल इलाका "ब्लैक स्पॉट" माना जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+