धनबाद(DHANBAD): बुधवार की दोपहर अवैध खनन में फिर चाल धंसी. एक की जान चली गई जबकि कई के घायल होने की सूचना है. घटनास्थल था बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र से सटे केसरगढ़ बस्ती का इलाका. बस्ती के बगल में अवैध खनन के दौरान चाल धंस गई और यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार बुधवार को केसरगढ़ बस्ती के बगल स्थित बंद कोयला खदान में अवैध कोयला खनन के लिए दर्जन भर मजदूर भीतर गए .अचानक जोरदार आवाज के साथ चाल धंसने से अफरातफरी मच गई.
एक की मौत, चार घायल
खदान के बाहर खड़े कोयले के अवैध धंधेबाज सभी घायलों को बाहर निकाला. इस घटना में एक के मरने की चर्चा है, जबकि चार के घायल होने की बात कही जा रही है. सूत्रों के अनुसार इसके पूर्व भी बरोरा क्षेत्र की बंद खदान में कई बार चाल धसने की घटना घट चुकी है. अवैध खनन को लेकर धनबाद से लेकर रांची,रांची से लेकर दिल्ली तक चर्चाएं होती है. रोकने के उपाय के दावे किए जाते हैं. लेकिन अवैध खनन रुकता नहीं है. नतीजा है कि लोगों की जान जाती है. अवैध खनन करने वाले बाहर के मजदूरों को लाकर यह सब काम कराते हैं. धनबाद कोयलांचल अवैध खनन के लिए कुख्यात हो गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+