धनबाद(DHANBAD): धनबाद जेल में 3 दिसंबर को गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में पुलिस अब सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव और हत्या कांड के कथित मददगार सतीश साव उर्फ गांधी और विकास रवानी उर्फ विकास बजरंगी को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी. पुलिस को 72 घंटे के लिए तीनों का रिमांड मिला है. केस के आईओ के आवेदन पर कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड दी है. 16 दिसंबर को फिर कोर्ट में पेश करने का पुलिस को आदेश है.
रितेश यादव ने पूछताछ में षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताए
सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव को 5 दिनों के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है. उसके बाद दूसरी बार उसे अन्य के साथ रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ के दौरान रितेश यादव ने अपना अपराध कबूल करते हुए इस षड्यंत्र में शामिल अन्य के नाम बताए थे. रितेश यादव ने जो जानकारी पुलिस को दी है, उसके सत्यापन के लिए तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. तीनों को धनबाद के सरायढेला थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सरायढेला थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
फिर 72 घंटे की रिमाद पर रितेश
3 दिसंबर को रविवार का दिन था. गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली मारने का आरोप उत्तर प्रदेश के रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो पर लगा था .घटना के बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रितेश यादव को 5 दिनों के रिमांड पर लिया था. फिर रितेश के साथ 72 घंटे के लिए दो अन्य को रिमांड पर लिया गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+