लोहरदगा(LOHARDAGA): 4 अक्टूबर को लोहरदगा जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले एसपी अजय कुमार सिंह के शहादत दिवस पर आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की माता कृष्णा देवी और पिता रामाश्रय सिंह मौके पर मौजूद रहें. शहादत दिवस के मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.
शहीद एसपी के माता पिता को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
शहीद एसपी के माता पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि शहीद एसपी के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है. लोहरदगा में देश सेवा में जाने वाले युवाओं के लिए प्रशिक्षण स्थल तैयार किया जा रहा है. साथ ही युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि आने वाले समय में भी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+