देवघर (DEOGHAR): देवघर में इन दिनों राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है और प्रतिदिन लाखों लाख श्रद्धालु देवघर आ रहे हैं. इनमें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा को जलापर्ण के लिए जाते हैं. इन्हीं में से कई ऐसे श्रद्धालु जो अकेले आते हैं और अपने सामान को शिवगंगा के तट पर रखकर स्नान करने चले जाते हैं. जब वापस लौटते हैं तो उनका सामान गायब मिलता है क्योंकि ऐसे श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वालों की पैनी नजर बनी रहती है.
सात चोरों की हुई गिरफ्तारी
मामला आज का ही है जब गिरिडीह निवासी अमित विश्वकर्मा पवित्र शिवगंगा में स्नान कर रहे थे, तभी कुछ लड़के उनका और अन्य श्रद्धालुओं का सामान लेकर भाग रहे थे. अपने सामान की चोरी होते हुए देखा तो उनके द्वारा शोर मचाया गया तब आसपास के श्रद्धालुओं द्वारा दौड़कर उसे पकड़ा गया. पकड़ाए चोर की निशानदेही पर एक महिला जो बिहार के बक्सर की रहने वाली है सहित सात चोरों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें से कई देवघर के रहने वाले हैं तो कई बिहार के बांका,आरा जिला के वहीं गिरफ्तार चोरों में यूपी और पश्चिम बंगाल का भी चोर शामिल है.देवघर के अलावा झारखंड के गढ़वा का रहने वाला भी एक चोर को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने इन सभी के पास से चोरी के सामान सहित 12 मोबाइल को जप्त किया है. यह पहला मौका नहीं है जब श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सामानों की चोरी करने वालों की गिरफ्तार हुई है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जरूरत है सतर्क रहने की.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+