टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 1 सप्ताह से हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर है. वही घर के आस-पास नदी नाला के भर जाने से घरों में बरसात का पानी घुस चुका है जिसकी वजह से लोग का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.वही मानसून की रफ्तार झारखंड में अब धीमी पड़ चुकी है. इसकी वजह से मध्यम दर्जे की बारिश राज्य में पिछले दो दिन से हो रही है. वही आज ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन कुछ जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. वही सोमवार के मौसम की बात करें राजधानी रांची के साथ सरायकेला और जमशेदपुर में भी दोपहर में कड़ी धूप खिली हुई थी जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ लेकिन शाम होते होते फिर से बारिश हुई और मौसम ठंडा हो गया.सोमवार को सबसे अधिक तापमान सरायकेला जिला में 34.4 डिग्री सेल्सियस तो सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 23.5 डिग्री सेल्सियस देखा गया. वहीं सबसे अधिक बारिश सरायकेला में 36.3 मिलीमीटर हुई.
झारखंड में धीमे हुई मानसून की रफ़्तार
वही आज यानी मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है क्योंकि आईएमडी का मनाना है कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंडमें हल्का दिखेगा.जिसकी वजह से हल्की बारिश होगी.वही कुछ जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसको देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
आज इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने आज वैसे तो झारखंड के अधिकतम जिलों में हल्की बारिश और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. लेकिन कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिन जिलों में आज भारी बारिश होगी उन जिलों में जामताड़ा, बोकारो, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां शामिल है. इन जिलों को लोगों को आज भारी बारिश से अलर्ट रहने की जरूरत है.
पढें अपने जिलों का संभावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
4+