दुमका (DUMKA) : दुमका के इंडोर स्टेडियम में स्व० वीपी मंडल की जयंती के मौके पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना का महासम्मेलन कल होगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष माधव चन्द्र महतो की अध्यक्षता में तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. बैठक में 25 अगस्त को आयोजित होनेवाले पिछड़ों के मसीहा स्व० वीपी मंडल की जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा किया गया. बैठक में मंच सज्जा, अतिथियों की स्वागत और पिछड़े वर्ग के सम्मानित कार्यकर्ता तथा सदस्यों को आयोजन में भाग लेने संबंधित सारी पहलुओं पर विचार विमर्श कर दायित्व का बंटवारा किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आयोजन की अध्यक्षता माधव चन्द्र महतो करेंगे. जबकि स्वागत भाषण जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह आयोजक समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, विषय प्रवेश प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष असीम मंडल तथा मंच संचालन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव करेंगे.
पिछड़ों के मान, सम्मान हक के लिए किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन
बैठक के बाद परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में माधव महतो ने कहा कि पिछड़ों के मान, सम्मान हक और हुकुक के लिए महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी जाति को उनकी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जा रहा है. लेकिन ओबीसी की भागीदारी पूरे झारखंड के 52% होने के बावजूद भी मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. इतना ही नहीं दुमका सहित 7 जिलों में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिया गया. सरकार के इस निर्णय के खिलाफ पिछड़ों के मसीहा बी पी मंडल की जयंती के मौके पर महजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सरकार से मांग है कि जातीय जनगणना हो साथ ही जज की नियुक्ति में कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त करते हुए न्यायिक आयोग का गठन किया जाए और उसके माध्यम से जज की नियुक्ति हो. उन्होंने कहा कि सरकार बीपी मंडल के 40 बिंदुओं पर आरक्षण लागू हो, वर्तमान में सिर्फ दो बिंदु के आधार पर आरक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में समर्थक कार्यक्रम में रैली की शक्ल में पहुंचेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को लेकर आम जनता काफी जागरूक होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से लगे हुए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय अध्यक्ष माधव चंद्र महतो, कार्यकारी अध्यक्ष असीम मंडल, प्रधान महासचिव डॉ अमरेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश, केंद्रीय उपाध्यक्ष रंजीत जयसवाल, अजीत मांझी, इंद्रकांत यादव, आनंदी राउत, प्रमोद जायसवाल, संजय जायसवाल, जयकांत जायसवाल, माणिक पंडित शहीद कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट. पंजम झा
4+