देवघर (DEOGHAR): प्रतिदिन राज्य के अलग-अलग हिस्सो से अन्य राज्यो में आजीविका की तलाश में एक बड़ा तबका रवाना होता है. जो प्रवासी मजदूर कहलाते हैं. कितने मजदूर काम की तलाश में बाहर जाते हैं. उसका आंकड़ा सरकार के पास नही पहुंच पाता है. ऐसे में सरकार ने इसके लिए आज से नया प्रावधान शुरू किया है.
श्रमधन पोर्टल का डीसी ने किया उद्घाटन
सरकार ने श्रमधन पोर्टल का शुभारंभ कर सरकार प्रवासी मजदूर का आंकड़ा इक्कठा कर करेगी. इसके लिए देवघऱ के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आज देवघर डीसी विशाल सागर ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. डीसी ने मौके पर मीडिया से इस पोर्टल के फायदे गिनाते हुये कहा कि इस पोर्टल पर निबंधित हो जाने के बाद किसी भी प्रवासी मजदूर को स्वास्थय से संबंधित समस्या खङी होती है तो निबंधित श्रमिक को आर्थिक मदद दी जायेगी. इसके साथ हिवअगर श्रमिक की मौत हो जाती है तो उनके परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी और अगर किसी की दुर्घटना में शरीर का अंग नाकाम हो जाता है. तो 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार करेगी.
इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को कई अनुदान उन्हें निबंधित होने के बाद मिलने का प्रावधान है. जसीडीह स्टेशन पर श्रमधन पोर्टल काउंटर खोले जाने का उदेश्य बताते हुए डीसी ने कहा कि आये दिन बड़ी संख्या में जसीडीह जंक्शन से मजदूर दूसरे राज्य के लिये रवाना होते है. साथ ही उन्होने कहा की दूसरे राज्यों के विकास में यहा के श्रमिकों का बड़ा योगदान होता है. इस पोर्टल के जरिये आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड पेंशन जैसी योजनाओ के लिए भी आवेदन यहां लिया जायेगा.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+