देवघर(DEOGHAR): महाशिवरात्रि महोत्सव 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण और पूजा अर्चना के लिए वीआईपी दर्शन अथवा आउट ऑफ टर्न दर्शन की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी.
इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आम जनों और सभी श्रद्धालुओं से आग्रह होगा कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करे और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी / Out of Turn सुविधा के लिए अनुरोध न करें.
ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने के लिए देश-विदेश से पहुंचते हैं. ऐसे में आम जनों की सुविधा, उनके जान-माल की सुरक्षा और विधि व्यवस्था के संधारण के दृष्टिकोण से Out of Turn / वीआईपी दर्शन की सुविधा को प्रशासन ने प्रतिबंधित किया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+