देवघर (DEOGHAR): देवघर भिरखीबाद मुख्य सड़क स्थित रामसागर के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देवीपुर से ट्रक देवघर की ओर जा रही थी वही देवघर से स्कूटी सवार रंजू देवी अपने घर बुढ़ई जा रही थी तभी रामसागर के समीप ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारते हुए भाग जाया गया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. मौके पर देवीपुर थाना की पुलिस पहुँची. इसी बीच मृतिका के परिजन भी घटना स्थल पहुँच सड़क को जाम कर दिया. ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआबजा की मांग को लेकर लोगो द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले को शांत कराने और ट्रक की खोजबीन की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
4+