जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का कोर्ट परिसर आज जंग के मैदान में बदल गया.जहां गवाही देने आए दो लोग आपस में ही भिड़ गए. दोनों लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद कोर्ट परिसर ने अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं दोनों गवाहों के बीच मारपीट होता देख कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया. सूचना के बाद सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाना ले गई और और पूछताछ शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक दोनों किसी केस में गवाही देने कोर्ट पहुंचे थे, अभी दोनों कोर्ट परिसर में घुसे ही थे कि दोनों के बीच कहासुनी होने लगी, बाद में कहासुनी मारपीट में बदल गई. जिसके बाद कोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने समझा बुझा कर मामला शांत करवाया.फिलहाल दोनों को पुलिस सीतारामडेरा थाना ले गई और मारपीट के मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+