देवघर(DEOGHAR): यूं तो महिलाएं शराब के खिलाफ रहती है. लेकिन देवघर में बड़ी संख्या में महिलाएं शराब का कारोबार कर रही है. देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट और उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर आज उत्पाद विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. विभाग द्वारा विभिन्न टीम का गठन कर नगर थाना क्षेत्र के सरार्फ स्कूल के सामने, सिंघवा मोहल्ला, बरमसिया मोहल्ला, एवं सलोना टांड और जटाहि क्षेत्र में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया. उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार नगर, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में 7 सदस्य टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.
ढाई सौ लीटर अवैध चुलाई शराब सहित भारी मात्रा में जावा महुआ जब्त
इस छापेमारी अभियान में ढाई सौ लीटर अवैध चुलाई शराब, 2000 किलोग्राम जावा महुआ, शराब बनाने में प्रयोग होने वाले नौसादर एवं उपकरण एवं भारी मात्रा में डिस्पोजल ग्लास जब्त किया गया है. इस अभियान में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जबकि 6 से व्यक्ति अधिक फरार हो गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में से सोनी देवी कुंडा थाना एवं पिंकी देवी और लता देवी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उत्पाद विभाग द्वारा एक साथ पहली बार बड़ी संख्या में सामानों को जब्त किया गया है. अभियान के दौरान उत्पाद विभाग द्वारा जब्त ढाई सौ लीटर चुलाई शराब, 2000 किलो जावा महुआ, नौसादर एवं उपकरण को सुरक्षित जगह पर सभी को नष्ट किया गया. उत्पाद विभाग के इस अभियान से अवैध चुलाई शराब के कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+