देवघर: फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले हो जाए सावधान! अब निगम सामान जब्त कर लगायेगा 10 हज़ार रुपया जुर्माना

देवघर (DEOGHAR): एक पखवाड़ा के बाद देवघर शहर में फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. नगर निगम द्वारा आज से एक बार फिर सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जिला उपायुक्त विशाल सागर के आदेश और नगर निगम के आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश के बाद शहर को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ बनाया जा रहा है. निगम टीम द्वारा टावर से शिक्षा सभा चौक तक सड़क किनारे लगे फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जा रहा है. इस मार्ग में चौबीसों घंटा लोगो का आवागमन रहता है. खासकर बाबा मंदिर जाने वाले अधिकांश श्रद्धालु इसी मार्ग से बाजार होते हुए बाबा दरबार आते जाते हैं. फुटपाथ पर दुकान लगने की वजह से चौड़ी सड़क तंग गली बन जाती है. इसी मार्ग में थोक, खुदरा सहित सैकड़ों दुकान है. अगर ऐसे में कही कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो जिला प्रशासन के अधिकारी या अग्निशमन विभाग की गाड़ी को काफी मसक्कत करना पड़ता है. ऐसे में अतिक्रमण मुक्त कराना ही एक मात्र उपाय है. इसी को देखते हुए निगम द्वारा आज से एक बार फिर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया है.
अस्थायी दुकानदारों को दी गई कड़ी चेतावनी
अस्थायी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर दुबारा सड़क पर दुकान लगता है तो पूरा समान जब्त करने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत 10 हज़ार रुपया जुर्माना वसूला जाएगा. अब प्रश्न उठता है कि अस्थायी दुकानदार अपनी दुकान कहाँ लगाए ताकी उनका और उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. ऐसे में निगम को इन दुकानदारों के लिए कोई योजना बनाना चाहिए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+