देवघर: एम्स प्रबंधन के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, गेट जाम कर किया जोरदार धरना प्रदर्शन


देवघर(DEOGHAR): झारखंड के एक मात्र एम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है.देश के अन्य राज्यों से यहां पढ़ाई करनेवाले छात्र छत्राओं को होस्टल में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अपनी समस्या को प्रबंधन के समक्ष रखने पर भी कोई सुनवाई नहीं किया जाता है. थक हारकर आज छात्रों ने एम्स का गेट जामकर धरना पर बैठने पर मजबूर हो गए.इस बीच कोई भी डॉक्टर, पदाधिकारी और मरीज को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया
छात्रों का यह है आरोप
एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई करनेवाले विभिन्न वर्ष के छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया.छात्रों का आरोप है कि होस्टल में कुव्यवस्था का भंडार है,न तो उन्हें सही कमरा दिया गया है और न ही सही ढंग से भोजन मिलता है. मेस संचालक और एम्स प्रबंधन की मनमानी काफी ज्यादा है. छात्रों का आरोप है कि मेस या होस्टल प्रशासन की शिकायत जब प्रबंधन से की जाती है, तो प्रबंधन द्वारा डांट फटकार कर बाहर निकाल दिया जाता है. ऐसे में यहां पढ़नेवाले छात्रों का भविष्य खराब होने का डर लगता है. इसी सब मुद्दों को लेकर छात्रों ने आंदोलन शुरू किया और एम्स का मुख्य गेट बंद कर धरना दिया गया है.
सुरक्षा गार्ड के साथ धक्का मुक्की, मरीज को भी हुई परेशानी
आंदोलित छात्रों में एम्स का गेट बंद कर दिया गया. इस बीच गेट नहीं बंद करने को लेकर वहां मौजूद निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा छात्रों के साथ धक्का मुक्की भी की गई.गेट बंद होने से न तो कोई चिकित्सक अंदर गए और न ही कोई मरीज को अंदर जाने दिया गया. दूर दराज से आये अपने इलाज कराने वाले मरीजों को भी छात्रों के आंदोलन से परेशानी हुई है.अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों द्वारा एम्स प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. अब देखना होगा कि छात्रों की समस्या का निदान कब तक होता है या फिर आंदोलन करनेवाले छात्रों पर प्रबंधन द्वारा कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+