DHANBAD: स्कूल बस की चपेट में आई स्कूटी सवार छात्रा, मौके पर मौत


धनबाद(DHANBAD): धनबाद की सड़कों पर मौत "नाचती" है. शुक्रवार को भी मौत "नाची". धनबाद के कुसुम विहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जब स्कूटी से ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही छात्रा मुस्कान को एक स्कूल बस ने अपनी चपेट में ले लिया. धनबाद पब्लिक स्कूल की इंश्योरेंस फेल बस की चपेट में आने से मुस्कान की मौत हो गई. दोपहर के तकरीबन 2:45 बजे की यह घटना है,जब स्कूल बस केजी आश्रम ब्रांच के बॉयज ब्लॉक के छात्रों को और शिक्षकों को छोड़ने के लिए जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से अपनी स्कूटी से कुसुम विहार से ट्यूशन पढ़कर मुस्कान लौट रही थी. इसी दौरान मुस्कान कुसुम विहार में ढागी मोड़ से करीब 200 मीटर पहले बस की चपेट में आ गई.
पिता की मौत दो साल पहले हुई थी
बस का एक पहिया मुस्कान के ऊपर चढ़ गया और इस घटना में मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आनन -फानन में लोगों ने उसे SNMMCH में पहुंचाया , जहां डॉक्टरो ने उसे मृत् घोषित कर दिया. बता दे कि 2 साल पहले मुस्कान के पिता की मौत किसी गंभीर बीमारी से हो चुकी है. वह अपनी वृद्ध मां के साथ रह रही थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद जब मुस्कान की मां अस्पताल पहुंची तो वह बदहवास हो गई. मां के चीत्कार से मौजूद लोगों का कलेजा फटा जा रहा था. धनबाद में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है. कहीं ना कहीं लापरवाही की बातें सामने आती है.
बस का इंश्योरेंस 2019 में ही फेल था
जिस बस से हादसा हुआ, वह आउटसोर्सिंग एजेंसी की बस है. जो स्कूल को ट्रांसपोर्ट की सेवा देती है. बस का इंश्योरेंस 2019 में ही फेल था. धनबाद में नियमों की अनदेखी कर स्कूल बसों का परिचालन किया जा रहा है. जरूरत है कि परिवहन विभाग स्कूल बस सहित रोड पर चले वाली गाड़ियों की समय समय पर जाँच करे. मुस्कान के चाचा इस पूरे मामले के लिए स्कूल बस को जिम्मेदार बता रहे है. मुस्कान के परिजनों को कोई मुआवजा मिलेगा या नहीं ,यह तो भविष्य की बात है लेकिन मौत से उसका पूरा परिवार बर्बाद हो गया है.
धनबाद से शाम्भवी सिंह की रिपोर्ट
4+